CBSE ने CTET December 2025 ( Central teacher eligibility test) के लिए एक बड़ा अपडेट जारी करते हुए नोटिफिकेशन निकाला है जिसके अनुसार CTET का ऑनलाइन आवेदन 8 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा यह परीक्षा हर साल दो बार ( जुलाई और दिसंबर Session) मैं आयोजित की जाती है इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं अगर आप भी टीचिंग फील्ड में अपना करियर जमाना चाहते हैं तो आप भी इस परीक्षा में शामिल होकर अपना एक स्थान सुनिश्चित कर ले।

CTET December 2025 application dates
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 8 अक्टूबर 2025
- अंतिम तिथि नवंबर 2025 के पहले सप्ताहतक
- Admit Card जारी होने की तिथि दिसंबर 2025
- exam दिसंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में
Seated December 2025 eligibility criteria
Paper 1- ( class 1 se 5 teacher के लिए )
न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट पास एवं D.EI.Ed या B.EI.Ed
paper 2 ( class 7th से 8 teacher के लिए)
ग्रेजुएशन पास+ B.Ed या समकक्ष डिग्री
ध्यान देने वाली बातें यह है कि CTET की पात्रता अलग-अलग राज्य में और संस्थाओं के अनुसार भिन्न हो सकती है।
Seated December 2025 application process
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- CTET December 2025 apply online पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन कर नया अकाउंट बनाएं
- सभी आवश्यक डिटेल भर और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- Application fee का भुगतान करें।
- फाइनल सबमिट के बाद प्रिंटआउट जरूर ले ले।
इस प्रकार छात्र या छात्रा का एप्लीकेशन ऑनलाइन हो जाएगा और आधिकारिक पोर्टल पर उसका डिटेल सबमिट होने के बाद कुछ दिनों के बाद एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे।
CTET Application free 2025 ( Expected)
General /OBC
Paper 1 and paper 2- 1000
दोनों पेपर – 1200
SC/ ST/ PwD
Paper 1 या paper 2 – 500
दोनों पेपर – 600
Why CTET is important?
सीटेट पास करने से आपको Central Government School ( KVS, NVS, DSSSB,Army Schools ,ERDO आदि) मैं टीचर बनने का मौका मिलता है।
कई state level teacher vacancies में भी CTET स्कोर मान्य होता है।
यह टीचिंग करियर में पहला और सबसे बड़ा कदम है।
निष्कर्ष;
अगर आप टीचर प्रोफेशन में कैरियर बनाना चाहते हैं तो seated December 2025 online form आपके लिए एक शानदार मौका बन सकता है आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी यदि आप इच्छुक हो तो इस फॉर्म को जरूर भर और टीचर बनने का सपना पूरा करें।
सीटेट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं जो इस प्रकार हैं –
Q1- CTET December 2025 का online एप्लीकेशन कब से शुरू होगा?
Ans – 8 अक्टूबर 2025से।
Q2-CTET का एग्जाम साल में कितनी बार होता है?
Ans – यह एग्जाम साल में दो बार कराया जाता है पहले एग्जाम जुलाई में और दूसरा एग्जाम दिसंबर में संपन्न होता है।
Q 3- सीटेट पास करने के बाद कहां-कहां जॉब मिल सकती है?
Ans – सीटेट पास करने के बाद आपको सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल केंद्रीय विद्यालय एनवीएस डीएसएसएसबी और कई स्टेट गवर्नमेंट वैकेंसी में आपको पढ़ने का मौका मिल सकता है।
Q 4- CTET December 2025 application की official website कौन सी है?
Ans – CTET.nic.in
Q 5- CTET certificate कितने साल के लिए वैलिड होता है?
Ans – यह सर्टिफिकेट लाइफटाइम के लिए वैलिड होता है।


