up vishwakarma shram samman yojana 2025: युपी सरकार दे रही है सभी कामगारों को ₹10 लाख यहाँ से करें आवेदन?

up Vishwakarma shram Samman yojana 2025: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना registration की शुरुआत 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा लागू की गई है। योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर तथा पारम्परिक कारीगरों में दस्तकारो के छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए ₹10000/- से लेकर ₹10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता आपके लिये राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
up vishwakarma shram samman yojana

उत्तर प्रदेश में मजदूर तथा श्रमिकों की कोई कमी नहीं है तथा साधन न होने के कारण से मजदूर एवं श्रमिक ना ही अपने हुनर को बढ़ावा दे पाते हैं ना ही कोई उद्योग स्थापित कर पाते हैं इसी बात को ध्यान में रख कर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मजदूरों के विकास एवं उनके स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए up Vishwakarma shram Samman yojana को शुरू किया गया है। योजना के चलते उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को पारम्परिक कारीगरों जैसे बढ़ई, टोकरी बनने वाला, दर्जी, नाई, सुनार, लोहार, हलवाई, मोची आदि को उनके कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए 6 दिनों का नि:शुल्क प्रशिक्षण तथा उद्योग स्थापित करने के लिए ₹10000/- की आर्थिक सहायता से लेकर ₹10 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाएगी।

जरूरी सुचना ध्यान दें- सरकार दे रही है ₹5 लाख रुपय तक की पेंशन का लाभ अगर आप भी उठाना चाहते है, तो अभी आवेदन करें CLICK HERE

अगर आप भी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना registration के तहत आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई सभी जानकारी जैसे योजना का लाभ आवश्यक दस्तावेज आवेदन प्रक्रिया पात्रता योजना के उद्देश्य से आदि को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ें।

योजना के माध्यम से सालाना 15000 से ज्यादा मजदूर तथा श्रमिकों को कामकाज मिलेगा योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा इसके चलते सभी आवेदकों के लिए साक्षरता का भी आयोजन किया जाएगा इस विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना registration योजना के चलते आयोजन उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की चयन समिति द्वारा चलाया जाएगा।

up Vishwakarma shram Samman yojana 2025 overview:

योजना का नाम up vishwakarma shram samman Yojana
योजना का उद्द्देश्य UP राज्य के लिए
लाभ राशी ?प्रवासी श्रमिकों को पारम्परिक कारीगरों जैसे बढ़ई, टोकरी बनने वाला, दर्जी, नाई, सुनार, लोहार, हलवाई, मोची आदि के हस्तलिपि की कला को प्रोतसाहन करना।
योजना का सेक्टरState Goverment (UP)
Beneficiary of Yojana राज्य के प्रवासी मजदुर एवं पारम्परिक कारीगरों या श्रमिको के लिए।
आवेदन प्रक्रिया विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना (registration)ऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर 1800-1088-888
आधिकारिक साइट CLICK HERE

up Vishwakarma shram Samman yojana 2025 पात्रता क्या हैं

  • योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के ग्रामीण में शहरी क्षेत्र के पारंपरिक कारोबारों तथा हस्तशील श्रमिकों, को कला करने वालों को मिलेगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना registration के माध्यम से लोहार सुनार, बढ़ई, नाई, हलवाई, मोची, कुम्हार टोकरी बनाने वाले श्रमिकों को लाभ प्राप्त किया जाएगा
  • योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसी व्यक्ति पात्र होंगे जो कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो तथा ऐसे आवेदकों को परंपरागत कारीगरी से जुड़े होने का प्रमाण के रूप में ग्राम प्रधान,नगर पंचायत अथवा नगर पालिका/नगर निगम द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • योजना में 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग के साथ ही ₹10000/- से लेकर ₹10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान कराई जाएगी।
  • योजना के चलते प्रदान किए जाने वाले सही प्रकार के प्रशिक्षण का पूरा खर्च राज्य केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के चलते सालाना 15000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • योजना के माध्यम से सभी राज्य के पारंपरिक मजदूरों के विकास एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बेरोजगारी दर में कमी आएगी।

up Vishwakarma shram Samman yojana 2025जरूरी दस्तावेज़ क्या क्या हैं?

हालाँकि योजना से संबंधित बहुत सी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है तो, आप योजना की आधिकारिक साइट पर एक बार जरूर जाएं,
फिलहाल योजना से संबंधित लाभ उठाने के लिए यह सभी दस्तावेज होना आवश्यक है जो कि निम्न इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खता विवरण (आधार कार्ड से लिंक)
  • 10 अंक सक्रिय मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार फोटो
  • ग्राम प्रधान अध्यक्ष नगर पंचायत नगर निगम द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र (यदि आवेदक परंपरागत कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न हो)

up Vishwakarma shram Samman yojana 2025 यूपी के लिए पात्रता:

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य मूल निवासी होनाअनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • यूपी राज्य के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के बड़े दरजी टोकरी बुनने वाले, नाई सुनार , लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारी प्रवासी मजदूर आदि यह सभी पात्रता होंगे।

up Vishwakarma shram Samman yojana 2025 यूपी में आवेदन कैसे करें?

  1. अगर आप मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक साइट पर जाना होगा। (Direct Login link)
  2. इसके बाद आप एक होम पेज पर पहुंच जाएंगे होम पेज पर आने के बाद आपको उपयोगकर्ताविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना registration का (पंजीकरण न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन) के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपना निजी विवरण अपना नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, ईमेल आईडी जिला और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है।
  4. सभी जानकारी तथा बैंक विवरण दर्ज करने के पश्चात अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

up vishwakarma shram samman yojana क्या है, जानें?

1.विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना registration का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के हर एक मजदूर तथा पारम्परिक कारीगरों के आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाकर के छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए ₹10000/- से लेकर ₹10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता आपके लिये राज्य सरकार द्वारा प्रदान करना है-

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से क्या लाभ मिलेगा?

2.राज्य के हर एक पारम्परिक कारीगर जैसे बढ़ई, टोकरी बनने वाला, दर्जी, नाई, सुनार, लोहार, हलवाई, मोची आदि के हस्तलिपि की कला को योजना लाभ राशी प्रदान करके उनके उद्दोग को बढ़ावा दिया जाता है-

Author

  • yojnahelpdesk auther scaled

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Vivek है। मैं पिछले 3 सालों से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ और फिलहाल मैं सरकारी योजनाओं पर ब्लॉग लिख रहा हूँ। इस ब्लॉग के जरिए, मैं आपको विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दूंगा। अधिक जानकारी के लिए, हमारे WhatsApp ग्रुप को जॉइन करें

    View all posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top